
मुंबई। मानखुर्द के अन्नाभाऊ साठे नगर में 21 सितंबर 2025 को मां दुर्गा की प्रतिमा को खंडित करने का मामला सामने आया था। इसके बाद उस मूर्ति का विसर्जन कर वहां उसी दिन दूसरी मूर्ति स्थापित की गई थी। गुरुवार को उसी पंडाल में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे ने पहुंचकर मां दुर्गा की आरती की। इस पूरे मामले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है और तीन आरोपी अभी भी फरार है, जिनकी तलाश जारी है।
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने ‘जय श्रीराम’ के उद्घोष से भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि नवरात्र के शुभ अवसर पर अपने इस हिंदू राष्ट्र में देवी के दर्शन लेने के लिए मैं यहां आया था। हमारा यह हिंदू राष्ट्र है ना? यहां किसी और की चलेगी नहीं ना? (भीड़ ने कहा कि हां यह हिंदू राष्ट्र है किसी और की नहीं चलेगी यहां पर)। लेकिन जब हम अपने हिंदू राष्ट्र में सनातन धर्म के अनुसार, बिल्कुल ही शांत तरीके से, किसी का दिल ना दुखाते हुए अपने त्योहार अगर मनाते हैं तो किसी को भी हरी मिर्च नहीं लगनी चाहिए। हमारे देश में सबसे पहले हिंदुओं का हित देखा जाएगा उसके बाद किसी और का हित देखा जाएगा।
महाराष्ट्र में हिंदुत्व के विचारों की सरकार
मंत्री नितेश राणे ने आगे कहा कि अभी कहां गए वह गंगा जमुनी तहजीब वाले। बड़ा भाईचारा है ना? तो हमारे देवी का हाथ तोड़ने के बाद क्यों लेक्चर देने अब सामने नहीं आ रहे हैं? क्यों इन जिहादियों को नहीं समझा रहे हैं कि ऐसा कुछ मत करो? और मीडिया के सामने यह लोग सर्वधर्म समभाव और भाईचारा का टेप रिकॉर्डर बजाते हैं। और जो हमारे देवी देवताओं को टेढ़ी नजरों से देखते हैं तो मैं सभी हिंदू भाइयों और बहनों को बता देना चाहता हूं और यह वादा करके जा रहा हूं कि यह जो राज्य सरकार है वह हिंदुत्व के विचारों की सरकार है यह ध्यान रहे। हम सभी विधायक या मंत्री हिंदुओं के वोट से ही बने हैं यह हमें याद रखना चाहिए। हमें किसी भी गोल टोपी और दाढ़ी वाले ने वोट नहीं दिया है।
‘देवा भाऊ’ की सरकार किसी को छोड़ेगी नहीं
नितेश राणे ने आगे कहा कि जिन लोगों को छुपाया गया है वह सुन लें कि सबको चुन-चुन कर गिरफ्तार करेंगे। कोई छूटेगा नहीं। हमारे देश में, हमारे महाराष्ट्र में, हमारी मुंबई में कोई भी अगर माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो यह हमारे ”देवा भाऊ” की सरकार है किसी को छोड़ेगी नहीं यह बोल दो अपने अब्बा को। जाते-जाते मैं यही कहूंगा कि 9 दिनों में जमकर नवरात्र मनाए, जमकर गरबा खेलें और अगर कहीं परमिशन का ऊपर नीचे होगा तो हम लोग बैठे हैं। हमें फोन कीजिए परमिशन घर जाकर दिया जाएगा। यह मैं आपसे वादा करके यहां जा रहा हूं। जिन जिहादियों ने यह कृत्य किया है वह ज्यादा दिन तक अपने पैरों पर चल नहीं पाएंगे यह मैं आपसे वादा करता हूं।
मुंबई का डीएनए हिंदुत्व का डीएनए
इस दौरान नितेश राणे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं हमेशा से कहता आया हूं कि मुंबई का डीएनए हिंदुत्व का डीएनए है। अगर हमारे त्योहारों की तरफ, हमारे देवी मां की तरफ कोई गलत नजरों से देखेगा तो हमारे हिंदुत्व की सरकार उसे छोड़ेगी नहीं। पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी सो करेगी लेकिन हिंदू समाज को यह समझना चाहिए कि यह सरकार वह चुनकर लाए हैं। इसलिए यह सरकार आपको सुरक्षित रखेगी यह विश्वास देने के लिए मैं यहां आया हूं। कोई भी बैनर पोस्टर लगाकर कुछ कर नहीं सकता यह उनके अब्बा का ‘पाकिस्तान’ नहीं है। यह हिंदुस्तान है हिंदुस्तान। सर्वधर्म समभाव की बातें करने वाले लोग कहां गए? जब हमारे देवी की मूर्ति को विखंडित किया जाता है तब उसकी भर्त्सना उन्होंने क्यों नहीं की? कहां गया यहां का विधायक? कहां चूहे की तरह छूप के बैठा है? क्यों बाहर नहीं आता? जैसे हम आपकी त्योहारों को शांति से मनाने देते हैं, अगर हमारे त्यौहारों में आप टेडी नजर डालेंगे तो अगली बार ईद और मोहर्रम के वक्त हमें भी कुछ सोचना पड़ेगा।
You may also like
job news 2025: केनरा बैंक में निकली हैं अप्रेंटिसशिप के पदों के लिए भर्ती, करें आप भी आवेदन
सुरक्षा बलों ने बूंदी में पाकिस्तानी युवक को किया गिरफ्तार, यूरो और रेलवे टिकटों से खुला यूपी से मुंबई तक का नेटवर्क
90 प्रतिशत शराब पीने वाले भी` नही जानते हैंगओवर का कारण पीने वालों को होना चाहिए पता
DMK Minister's Harsh Comment On North Indian Women : उत्तर भारत की महिलाओं पर डीएमके के मंत्री के बिगड़े बोल, बीजेपी ने तेजस्वी यादव की चुप्पी पर उठाए सवाल
क्या जान्हवी कपूर की नई फिल्म 'होमबाउंड' ने दर्शकों का दिल जीत लिया? जानें ईशान खट्टर के अनुभव!