
हल्द्वानी। गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में तैयार शूटिंग रेंज में आज से स्विट्जरलैंड, आस्ट्रिया, जर्मनी की पिस्टल व राइफल की आवाज गूंजेगी। यहां शूटर्स दो लाख से 3.50 लाख रुपये तक की पिस्टल से निशानेबाजी करेंगे।
ज्ञात हो कि हल्द्वानी स्थित गौलापार स्टेडियम में शूटर्स के लिए 10 मीटर, 25 मीटर व 50 मीटर की शूटिंग रेंज उपलब्ध है। इसमें 10 मीटर की इंडोर व दोनों की रेंज आउटडोर में बनी है।
जिला नैनीताल शूटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष त्रिलाक कालाकोटी के अनुसार शूटिंग रेंज में 10 मीटर में खिलाड़ी मोरनी कंपनी की .177 केलिबर, 25 मीटर में आस्ट्रिया की स्टेयर कंपनी की पिस्टल और 50 मीटर में जर्मनी निर्मित .22 केलियर वाली राइफल से निशानेयाजी करेंगे।
कालाकोटी ने बताया कि देश में निशानेबाजी में अभी इन्हीं कंपनियों के वेपन इस्तेमाल किए जा रहे हैं। शूटिंग का प्रशिक्षण कैंप आज से शुरू होगा। प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण होते रहेंगे।
You may also like
इंदाैर: रफ्तार ने छीनी जिंदगी, घूमने निकले पांच छात्राें की कार हुई हादसे का शिकार, दो की मौत, तीन गंभीर
एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान घायल हुईं अदा शर्मा, नाक पर लगी चोट
चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीनों में सरकार की प्राप्तियां 2025-26 के बजट अनुमान का 21 प्रतिशत रहीं
डीपीएल-2 : नए सीजन में शामिल हुईं दो नई फ्रेंचाइजी, नीलामी में होंगे 10 से ज्यादा आईपीएल खिलाड़ी
जयंती विशेष: मखमली आवाज के धनी मोहम्मद अजीज, 'सातवां सुर' लगाने में थे माहिर