राजगढ़। पचोर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बोड़ा रोड स्थित ग्राम मोहनपुरा जोड़ के समीप से घेराबंदी कर बिना नंबर की बाइक पर सवार दो युवकों को पकड़ा और उनके कब्जे से 15 ग्राम स्मैक जब्त की, जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई गई है। पुलिस ने बुधवार को आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।
पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बीती रात बोड़ा रोड स्थित ग्राम मोहनपुरा जोड़ के समीप से घेराबंदी कर बिना नंबर की बाइक पर सवार सचिन (21)पुत्र मनोहर नायक और दिनेश (28)पुत्र देवीलाल वर्मा निवासी करोंदी थाना पचोर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से डेढ़ लाख रुपए कीमती 15 ग्राम स्मैक और 70 हजार रुपए कीमती बिना नंबर की बाइक जब्त की। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।
You may also like
सांवलिया सेठ मंदिर में अब तक गिने गए 22.76 करोड़ रुपए, आज फिर शुरू हुई गिनती
LDA की पुरानी योजनाओं में 25% तक बढ़ सकती है प्लॉट की कीमत, नए रेट से बेअसर रहेंगे औद्योगिक इलाके
20 से ज्यादा बार गोदा शरीर, रातभर लाश से बात, फिर अगले दिन खुद पहुंचा थाने, ओडिशा के प्रेमी की करतूत हिला देगी
Home Rent Tips- क्या आप घर किराए पर लेने जा रहे है, तो इन बातों का रखें खास ख्याल
PanCard Tips- क्या आपको पैन कार्ड बनवाना है, तो घर बैठे ऐसे करें अप्लाई