
पटना। बिहार में नेपाल के रास्ते कोई आतंकी प्रवेश नहीं किया था। जिन तीन आतंकियों के बिहार में घुसने की सूचना मिली थी, दरअसल, वे दुबई से काठमांडू होकर मलेशिया चले गए हैं। बिहार के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कानून-व्यवस्था (लॉ एंड ऑर्डर) पंकज दराद ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में इसकी जानकारी दी।
एडीजी पंकज दराद ने पत्रकारों से बातचीत में जानकारी दी कि तीन पाकिस्तानी नागरिक जैश से जुड़े हो सकते हैं, लेकिन उन्होंने बिहार में इंट्री नहीं की, वे दुबई से काठमांडू होकर मलेशिया चले गए हैं। अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि बिहार में किसी भी आतंकी की इंट्री नहीं हुई है।
दरअसल, जिन तीन पाकिस्तानी नागरिकों को लेकर यह दावा किया जा रहा था कि वे बिहार में दाखिल हुए हैं, उनकी ट्रैवल हिस्ट्री की जांच के बाद हकीकत कुछ और निकली है। एडीजी के मुताबिक जांच में पाया गया कि तीनों पाकिस्तानी नागरिक 8 अगस्त को दुबई से काठमांडू (नेपाल) पहुंचे थे, लेकिन वहां से वे सीधे मलेशिया रवाना हो गए। इस दौरान उनके बिहार की सीमा में दाखिल होने का कोई सबूत या सुराग नहीं मिला।एडीजी ने कहा कि तीनों का जैश-ए-मोहम्मद या किसी अन्य आतंकी संगठन से संबंध है या नहीं, इस बारे में फिलहाल कोई पुख्ता जानकारी उपलब्ध नहीं है। जांच एजेंसियां इस एंगल की भी गहन पड़ताल कर रही हैं।
You may also like
तमिल एक्टर विशाल ने 12 साल छोटी एक्ट्रेस साई धनशिका से की सगाई, 48वें बर्थडे पर गर्लफ्रेंड को पहनाई अंगूठी
सिंह राशि वाले ध्यान दें! 30 अगस्त को सितारे लाएंगे ये बड़ी खबर
Param Sundari: Sidharth Malhotra और Janhvi Kapoor की नई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
Patanjali इम्यूनिटी बार: व्यस्त जीवन के लिए एक स्वस्थ विकल्प
चरणजीत सिंह चन्नी का मान सरकार पर निशाना, बोले, आपदा पर अब बैठक करने का कोई फायदा नहीं