
भाेपाल। श्रमिक नेत स्वदेशी जागरण मंच के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी की आज मंगलवार काे पुण्यतिथि है। इसके साथ ही महान स्वतंत्रता सेनानी लाला हरदयाल की आज ही के दिन जयंती है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव ने दाेनाें महान विभूतियाें काे स्मरण करते हुए विनम्र नमन किया है।
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर श्रमिक नेता दत्तोपंत ठेंगड़ी काे पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आजीवन प्रचारक रहे कुशल संगठनकर्ता, आधुनिक भारत के मनीषी, पूज्य दत्तोपंत ठेंगड़ी जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ और स्वदेशी जागरण मंच जैसे संगठनों की स्थापना कर आपने सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र की सेवा और किसानों व श्रमिकों के उत्थान हेतु समर्पित किया। स्वदेशी की भावना से ओत-प्रोत आपके विचार सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।
एक अन्य संदेश के माध्यम से सीएम डाॅ. यादव ने स्वतंत्रता सेनानी लाला हरदयाल काे जयंती पर नमन करते हुए कहा गदर पार्टी की स्थापना कर स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा देने वाले स्वतंत्रता सेनानी, श्रद्धेय लाला हरदयाल जी की जयंती पर नमन करता हूँ।माँ भारती की सेवा में समर्पित उनका संपूर्ण जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
You may also like
मुख्यमंत्री ने मेडिकल टेस्टों की ऑनलाइन पेमेंट के लिए ऐप विकसित करने के दिए निर्देश
झारखंड उच्च न्यायालय ने नगर निगम-नगर निकाय का चुनाव नहीं कराने पर जताई नाराजगी
Rajasthan: जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह की अचानक बिगड़ी तबियत, गंभीर हालत में एसएमएस में भर्ती
अदाणी और गूगल ने विशाखापत्तनम में भारत का सबसे बड़ा एआई डेटा सेंटर बनाने के लिए साझेदारी की
धनतेरस 2025: ये 4 मुहूर्त मिस हुए तो लक्ष्मी मां नाराज़ हो जाएंगी!