पटना। बिहार से एक और दिलदहलाने वाला हत्याकांड सामने आया है। अपराधियों ने राजधानी पटना के पिपरा इलाके में 50 साल के ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। रिपोर्ट के मुताबिक मृतक की पहचान सुरेंद्र कुमार के रूप में की गई है। राजधानी पटना में बीते 7-8 दिन में हुई हत्याओं से इतर शनिवार को सीतामढ़ी में भी गोलीमार कर हत्या किए जाने की खबर आई। बिगड़ते माहौल को लेकर विपक्षी राजनीतिक दलों ने पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करना शुरू कर दिया है।
अपराधियों ने वारदात को खेत में अंजाम दिया
इस आपराधिक वारदात के संबंध में पुलिस ने बताया कि शनिवार देर शाम शेखपुरा गांव में सुरेंद्र को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर कहा, अपराधियों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब कुमार अपने खेत में काम कर रहे थे। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने खेत में गोली चलने की आवाज सुनी। इस मामले में मसौढ़ी के उप-मंडल अधिकारी (एसडीपीओ-2) कन्हैया सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि 50 वर्षीय ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी बेहोश अवस्था में पड़े हैं।
सुरेंद्र कुमार को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, इलाज के दौरान मौत
एसडीपीओ-2 कन्हैया सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि जब वे मौका-ए-वारदात पर गए, तो अधिकारी गोली लगने से बेहोश पड़े थे। सुरेंद्र कुमार को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस आगे की जांच कर रही है।
बीते दिनों में कई आपराधिक वारदातों के कारण चर्चा में रहा है पटना
गौरतलब है कि यह घटना पिछले सप्ताह रेत कारोबारी की हत्या के बाद हुई है। रेत खनन व्यवसाय से जुड़े 50 वर्षीय व्यक्ति की गुरुवार को पटना के रानीतालाब इलाके में उनके आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इससे पहले विगत 4 जुलाई को भी पटना में ही एक व्यस्त सड़क पर शीर्ष उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या हुई थी।
You may also like
जन्मोत्सव समिति 16 और 17 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाएगा
भाकपा माओवादी का नक्सली गिरफ्तार
इतिहास के पन्नों में 14 जुलाईः फिर ये हसीं रात हो न हो और मदन मोहन का संगीत
सावन की प्रथम सोमवारी कल,मंदिरो में गुंजेंगे हर हर महादेव
हरेला पर्व: पूर्व सैनिक रोपेंगे दो लाख पौधे, पर्यावरण संरक्षण में निभाएंगे अग्रणी भूमिका