राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में शनिवार शाम ग्राम परसुलिया जोड़ के समीप तेज रफ्तार बाइक चालक पीछे से हार्वेस्टर में घुस गया। हादसे में बाइक चालक को सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें लगी, जिसे डायल 112 के स्टाफ ने सिविल अस्पताल ब्यावरा पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर किया गया। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित ग्राम परसुलिया जोड़ के समीप बाइक चालक पीछे से हार्वेस्टर में घुस गया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। युवक की पहचान 30 वर्षीय दशरथ पुत्र बापूलाल गुर्जर निवासी अमरपुरा थाना मलावर के रुप में हुई है। हादसे की जानकारी लगते ही घायल युवक के परिजन अस्पताल पहुंचे। युवक को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
You may also like
मध्य प्रदेश ट्रैवल मार्ट बी-टू-बी इवेंट व प्रदर्शनी का शुभारंभ
खून गाढ़ा है या पतला किस टेस्ट से` चलता है पता? एक्सपर्ट से जानें
बीजापुर: पुलिस की संयुक्त टीम ने 8 माओवादियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त
क्षत्रिय समाज का इतिहास बलिदान और राष्ट्र निर्माण की गाथाओं से भरा है : बृजभूषण शरण सिंह
वैलेंटिन वाचेरोट ने जीता शंघाई मास्टर्स 2025 का खिताब