हल्द्वानी/रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर की परीक्षाफल सुधार परीक्षा में 19,106 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा चार अगस्त से 11 अगस्त तक चलेगी। परीक्षार्धी हाईस्कूल में दो विषय और इंटरमीडिएट में एक विषय की परीक्षा दे सकते हैं।उत्तराखंड बोर्ड सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि परीक्षाफल सुधार परीक्षा के लिए दो मई से 21 मई तक आवेदन प्राप्त हुए। हाईस्कूल में 8400, इंटरमीडिएट में 10,706 कुल 19106 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा में सबसे अधिक 4658 छात्र हरिद्वार जिले से पंजीकृत हैं जबकि सबसे कम 316 छात्र चंपावत से पंजीकृत हुए हैं।हाईस्कूल में नौ विषय और इंटरमीडिएट में 27 विषयों में परीक्षा आयोजित हो रही है। परीक्षा के लिए 97 परीक्षा केंद्र बने हैं। हरिद्वार जिले के बहादराबाद और रुद्रपुर में छात्रसंख्या के आधार एवं भौगेलिक स्थिति के अनुसार 2-2 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
You may also like
ENG vs IND 2025: 'जोफ्रा आर्चर एक एक्स-फैक्टर खिलाड़ी हैं' – जो रूट ने की तेज गेंदबाज की सराहना
SENA देशों में अब ऋषभ पंत से बड़ा कोई नहीं! दमदार फिफ्टी के साथ की कर ली धोनी की बराबारी
तेज प्रताप को RJD से निकाले जाने के बाद क्या हसनपुर में मंद पड़ेगी 'लालटेन' या NDA का बढ़ेगा दबदबा?
कमर तक पानी, हाथों में छाता, पढ़ाई के लिए ऐसे जान जोखिम में डालते हैं ये छात्र, फिर भी मुस्कुराते हुए जाते हैं स्कूल
चीन को बड़ा झटका, हैदराबाद में रेअर अर्थ मैग्नेट का प्रोडक्शन शुरू करेगा भारत